यहां मुश्किल लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर बना हादसे का शिकार, 16 लोगों की मौत की आशंका
publiclive.co.in [EDITED BY SIDDHARTH SINGH]
दुशानबे: ताजिकिस्तान के पहाड़ियों में एक मुश्किल लैंडिंग के बाद एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. खबरों के मुताबिक इस हादसे में 16 लोगों की मौत की आशंका है, जिनमें 13 पर्वतारोहियों और हेलीकॉप्टर के तीन क्रू सदस्य शामिल थे.
देश की आपातकालीन समिति ने सोमवार को यह जानकारी दी. समिति ने बताया कि यह घटना रविवार को 11.30 बजे हुई. उसमें बताया गया कि दो हेलीकॉप्टर को बचाव कार्य के लिए दुर्घटना स्थल पर भेजा गया.
आपातकालीन समिति ने बताया कि पर्वतारोही इस्मॉयली सोमोनी पर्वत से चढ़ाई के बाद लौट रहे थे. हालांकि बयान में पर्वतारोहियों या क्रू सदस्यों की पहचान संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई.