पूर्वी दिल्ली में 22 साल की युवती ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा, ‘ये शरीर मेरी इंसल्ट करता है’
publiclive.co.in[Edited by RANJEET]
पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक लड़की की खुदकुशी के मामला सामने आया है. मंडावली इलाके में 22 साल की एक लड़की ने पंखे से लटक कर ख़ुदकुशी कर ली. मरने वाली लड़की का नाम प्रियंका है. पुलिस को प्रियंका के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जो उसकी भावनाओं को उजागर करते है. सुसाइड में लिखा है.
. बट मैं जो भी कर रही हूं उसमें मेरी ही खुशी है. मैं बहुत कुछ करना चाहती थी. But यह शरीर हर जगह मेरी इंसल्ट करता है. पिंजरे में बंद हो गई थी इस बॉडी में, बंद गई थी इस बॉडी में और कुछ नहीं कहना चाहती, आजादी मिल गई इनको यह समझ लेना.. ”
प्रियंका नोएडा में जॉब करती थी. वह फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी. लेकिन उसे इस बात का भी डर सताता था कि कही वो छट ना जाए. इसलिए डिप्रेशन में भी रहती थी. परिवार वालों का कहना है कि वो अपने दुबलेपन से काफी परेशान रहती थी. दुबला होने के चलते वो अक्सर काम्प्लेक्स में रहती थी. कई बार तो लोग उसका मजाक भी उड़ाते थे. इसी बात से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली.
सुसाइड नोट में उसने लिखा भी है कि उसका शरीर उसका साथ नही देता. परिवार का ये भी कहना है कि वह यूट्यूब पर अकेलापन कैसे दूर किया जाए. ज़िन्दगी में कैसे खुश रहा जाए. जैसे वीडियो देखती थी. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है सुसाइड नोट की जांच चल रही है. पुलिस का कहना है कि इस केस में वैसे तो कोई फॉयल प्ले नज़र नही आ रहा है. सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेज जाएगा. प्रियंका के करीबियों से पूछताछ कर उसके बेहेविर का बारे में जानकारी ली जा रही है.