केरल के बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए कंगना रनौत ने बढ़ाए हाथ, कुछ इस तरह पहुंचाई राहत
publiclive.co.in[Edited RANJEET]
नई दिल्ली : केरल में आई भयानक बाढ़ के चलते वहां हालात बेहद खराब हैं. ऐसे में देश भर से केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. बॉलीवुड से भी कई कलाकारों ने केरल के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. इन लोगों में अभिनेत्री कंगना रनौत का भी नाम जुड़ गया है. कंगना ने केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान के तौर पर ऑनलाइल दस लाख रुपये ट्रांस्फर किए हैं. उन्होंने अपने पिता से सलाह लेने के बाद केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद इस तरीके से करने का निर्णय लिया.
कंगना ने ऑनलाइन पैसे भेज कर मदद की
पिछले कुछ समय से कंगना रनौत अपने काम के दबाव के चलते केरल के बाढ़ी पीड़ितों की मदद के लिए समय नहीं निकाल पा रहीं थीं. ऐसे में उन्होंने अपने पिता से इस कहा कि वो केरल के लोगों की मदद के लिए कुछ दान देना चाहती हैं. ऐसे में पिता की सलाह के बाद उन्होंन तत्काल 10 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में ट्रांस्फर कर दिए. कंगना ने इस मौके पर कहा कि मैं देश के सभी लोगों से अपील करना चाहती हूं कि आप जिस भी तरह से केरल के लोगों की मदद कर सकते हैं आपको करना चाहिए. केरल के लोगों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए.
ओवरटाइम कर रही हैं कंगना
कंगना ने फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के लिए ढेर सारी मेहनत की है और शारीरिक श्रम जो फिल्म में लग रहा है उसे करने में उनका सबसे ज्यादा वक्त लग रहा है.कंगना आगे कहती हैं कि इस फिल्म के लिए सुबह 8:00 बजे से लेकर देर रात तक की शिफ्ट उन्होंने की है. यह फिल्म उनके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जिसकी वजह से कई बार वह ब्रेकडाउन भी हुई है. लंबी शिफ्ट की वजह से थकान से गुजरी है. लेकिन अब अपनी टीम की मदद से काम कर रही हूं. और एक काम एक बार में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ कर रही है.