दतियाः एक ही सिरिंज के इस्तेमाल से फैला इन्फेक्शन, 1 की मौत, 25 की हालत गंभीर
publiclive.co.in [EDITED BY SIDDHATH SINGH]
नई दिल्ली/दतियाः मध्य प्रदेश के दतिया जिला अस्पताल में एक ही सिरिंज का इस्तेमाल कर 26 मरीजों को इंजेक्शन लगाने से 25 लोगों को इन्फेक्शन हो गया जबकि 1 की मौत हो गई. अस्पताल में इस तरह की लापरवाही के सामने आने से मरीजों के परिजनों में काफी गुस्सा है. वहीं नर्सों द्वारा इस तरह की लापरवाही के सामने आने के बाद से पूरे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप फैल गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मरीजों को इंजेक्शन वार्ड प्रभारी कमला वर्मा के कहने पर डी. गौतम ने लगाए थे. जिसके बाद एक-एक कर 26 मरीजों की हालत बिगड़ गई. जबकि एक की मौत हो गई.
5 से 7 मिनट के अंदर एक की मौत
दरअसल, घटना बीते सोमवार के शाम छह बजे की है. मिली जानकारी के मुताबिक नर्स ने मेडिकल वार्ड में भर्ती बुखार और हादसे में घायल मरीजों को सिरिंज बदले बिना ही इंजेक्शन लगा दिया. जिसके बाद मरीजों को कंपकंपी और घबराहट की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते एक मरीज (इमरत सिंह) की हालत काफी बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. इमरत के परिजनों ने उन्हें बुखार की शिकायत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन 12 से 6 बजे तक अस्पताल में होने के बाद भी उनका इलाज नहीं किया गया. शाम 6 बजे नर्स ने जैसे ही इंजेक्शन लगाया उसके 5-7 मिनट के अंदर ही इमरत की मौत हो गई.
26 लोगों को एक ही सिरिंज से इंजेक्शन
नर्स द्वारा लगाए इंजेक्शन से हुई मौत और 25 मरीजों की बिगड़ी हालत की बात जैसे ही फैली वहां मौजूद सीएस और डॉक्टर वहां से भाग निकले. वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के बाद भेज दिया. वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ पीके शर्मा ने बताया कि ‘नर्स ने एक ही सिरिंज से 26 लोगों को इंजेक्शन लगाया. जिससे इन्फेक्शन फैल गया और मरीजों की हालत खराब हो गई. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्यवाई होगी. हालांकि जांच अभी जारी है.’