सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी, ये रहा आज का भाव
publiclive.co.in [EDITED BY SIDDHARTH SINGH]
नई दिल्ली : त्योहारी सीजन के दौरान आभूषण निर्माताओं की लिवाली और दुनियाभर से मिल रहे सकारात्मक संकेतो से सोने की कीमत मंगलवार को 150 रुपये चढ़कर 31,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 170 रुपये की बढ़त के साथ 38,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कारोबारियों ने कहा कि त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की लिवाली से कारोबार की धारणा मजबूत हुई.
गिन्नी के भाव में भी तेजी
राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 150-150 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 31,150 रुपये और 31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले तीन दिन में सोना 380 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है. आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 100 रुपये की बढ़त के साथ 24,600 रुपये प्रति इकाई पर पहुंच गया. चांदी हाजिर 170 रुपये मजबूत होकर 38,470 रुपये प्रति किलोग्राम रही.
साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 125 रुपये की बढ़त के साथ 37,275 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल एक-एक हजार रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 73 हजार और 74 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए. सोमवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई थी. इस दिन सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 50 रुपये बढ़ी थी.