नोएडा: नहर में नहाने गए थे तीन दोस्त, एक की डूबने से मौत
publiclive.co.in.[EDITED BY SIDDHARTH SINGH]
नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा में शराब के नशे में तीन दोस्त मंगलवार (28 अगस्त) शाम को खेरली नहर में नहाने के लिए उतर गए. नहर के तेज बहाव में एक युवक डूब गया, जबकि दो को लोगों ने बचा लिया. पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि अजय शर्मा, उमेश शर्मा व ललित शर्मा नामक तीन दोस्त मंगलवार (28 अगस्त) शाम को मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेरली गांव के पास से जा रहे थे.
उन्होंने कहा कि तीनों ने एक साथ शराब पी तथा खेरली गांव के पास नहाने के लिए नहर में घुस गए. नहर में पानी का तेज बहाव था. तीनों डूबने लगे. उन्होंने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद गए.
सीओ ने बताया कि लोगों ने उमेश शर्मा व ललित को नहर से बाहर निकाल लिया, जबकि अजय शर्मा नहर के तेज बहाव में डूब गया. उसके शव की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है.