गाजियाबाद में अचार फैक्ट्री के एसिड टैंक में गिरकर तीन लोगों की मौत
publiclive.co.in[Edited by RANJEET]
गाजियाबाद के लोनी के ट्रोनिका सिटी में जिस अचार फैक्ट्री में हादसा हुआ है, उस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि लोनी के ट्रोनिका सिटी में एक अचार बनाने की फैक्ट्री के एसिड टैंक में घुसे तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में फैक्ट्री संचालक, उसका बेटा और उन दोनों को बचाने गई तीसरे शख्स शामिल हैं. प्रशासन के मुताबिक, एसिड टैंक में गैस का दबाव बढ़ने से हादसा हुआ. अचार फैक्ट्री रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चलाई जा रही थी.
पुलिस ने कहा कि यह मामला ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के दौलत नगर का है. यहां एक घर में अचार फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इसी फैक्ट्री के बेसमेंट में एसिड टैंक था, जिसमें अचार गलाने का काम होता था. 60 साल के लव कुश और उनका बेटा प्रवीण टैंक में साफ-सफाई के लिए घुसे थे, लेकिन वे वापस नहीं आए तो तीसरा शख्स उन्हें देखने के लिए अंदर गया.
तीसरा शख्स में वापस नहीं आया. इसके तुरंत बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. एसिड टैंक में दबाव इतना था कि पुलिस और प्रशासन की टीम को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार, NDRF की टीम को बुलाया गया और फैक्ट्री के गोदाम के पिछले हिस्से से दीवार को तोड़कर टैंक के अंदर दाखिल होना पड़ा. तब जाकर तीनों शवों को बाहर निकाला जा सका.
इस मामले को लेकर गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने साफ तौर पर बताया कि रिहायशी इलाके में यह फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी. फिलहाल, प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. यहां सबसे बड़ा सवाल है कि रिहायशी इलाके में सालों से अवैध फैक्ट्री चल रही थी, लेकिन प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं थी.