ईरान में बस और ईंधन टैंकर की टक्कर में 19 लोगों की मौत
publiclive.co.in[EDITED BY SIDDHARTH SINGH]
तेहरान: मध्य ईरान में एक बस और ईंधन टैंकर के बीच टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. सरकारी टीवी पर मंगलवार पर इसकी सूचना दी गयी है. दुर्घटना सोमवार को तेहरान से करीब 200 किलोमीटर दूर दक्षिण में काशान और नतंज के बीच हुई. स्थानीय समयानुसार रात करीब सवा ग्यारह बजे हुई टक्कर के बाद बस और टैंकर दोनों में आग लग गयी. यातायात पुलिस के कमांडर जनरल मोहम्मद हुसैन हामिदी का कहना है कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि टैंकर ने सामने से बस को टक्कर मारी, जिससे दोनों में आग लग गयी. इसमें 19 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी.
सरकारी टीवी पर आयी खबर में दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास करते दिख रहे हैं.