ये तो बस शुरुआत है, अभी तो और मजा आना बाकी है : राहुल गांधी
publiclive.co.in[EDITED BY RANJEET] अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिनी दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. राफेल डील को बड़ी चोरी बता रही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे एक शुरुआत बस बताया है. राहुल गांधी ने अमेठी में अपनी पार्टी के सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स के साथ बात करते हुए कहा ‘ये सिर्फ शुरुआत है, अभी तो और मजा आना बाकी है.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले 2 से 3 महीनों में पार्टी केंद्र सरकार की तमाम गड़बड़ियों को सामने लाएगी.
सोमवार को अमेठी में राहुल गांधी ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा “ये जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया था, इसी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए पकड़ा दिए हैं. अभी तो शुरुआत हुई है, अभी देखना मजा आएगा. आने वाले 2-3 महीने में ऐसा मजा दिखाएंगे हम आपको. नरेंद्र मोदी के जो काम हैं राफेल, विजय माल्या, ललित मोदी, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) इन सब कामों में चोरी है. एक-एक करके हम दिखा देंगे कि नरेंद्र मोदी जी चौकीदार नहीं हैं, नरेंद्र मोदी जी चोर हैं और कुछ नहीं.”
राहुल गांधी के इस बयान से साफ है कि अगले 2 से 3 महीनों में कांग्रेस केंद्र सरकार की इन तमाम बड़ी योजनाओं और देश से भागे हुए भगौड़े व्यापारियों के भ्रष्टाचार को लेकर पीएम को घेरने की योजना बना रही है. लगातार चुनावों में हार का सामना कर रही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के उत्साह को बनाए रखने के लिए राहुल गांधी ने कहा कि कार्यकर्ता इन सारी बातों को लोगों के बीच ले जाएं और 2-3 महीनों में उसका रिजल्ट भी देखने को मिलेगा.
इस बैठक के दौरान राहुल ने अपने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से ये भी जानने की कोशिश की के वो किस तरीके से पार्टी की नीतियों और केंद्र और राज्य सरकार की कमियों को लोगों के बीच रखते हैं. राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को सुझाव देते हुए कहा कि वो लगातार राफेल डील के मामले को लोगों के बीच ले जाएं ये एक बड़ा मामला है और इससे लोगों के बीच सरकार की भ्रष्टाचार ना करने वाली इमेज को तोड़ा जा सकेगा.
लगातार पीएम मोदी को चौकीदार नहीं चोर बताने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से इस नारे को लोगों के बीच पहुंचाने को कहा. राहुल गांधी ने विश्वास जताया कि ये इतना बड़ा मामला है, जिसमें भ्रष्टाचार का विश्वास दिलाकर लोगों को बीजेपी से दूर किया जा सकता है.