मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार ही कांग्रेस का मुख्य मुद्दा होगा: कमलनाथ
publiclive.co.in edited by [SIDDHARTH SINGH]
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार ही हमारी पार्टी का मुख्य मुद्दा होगा. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा उठाये जाने वाले मुख्य मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने शनिवार शाम यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘वैसे तो बहुत सारे मुद्दे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार ही हमारा मुख्य मुद्दा रहेगा. इसमें में भी व्यापमं में हुआ घोटाला विशेष तौर पर.’’
मध्यप्रदेश विधानसभा की 80 सीटों की चाबी तीसरी पार्टियों के हाथ
परीक्षाओं में कथित तौर पर भारी धांधली
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, किसानों की दुर्दशा, महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं बेरोजगारी भी कांग्रेस के मुद्दे होंगे.’’ गौरतलब है कि मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं द्वारा मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए ली गई एमपीएमटी परीक्षा एवं सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए ली गई परीक्षाओं में कथित तौर पर भारी धांधली हुई थी.
मध्य प्रदेश: चुनाव से पहले कांग्रेस की हालत ‘बिगड़ैल घोड़े’ जैसी, कौन संभालेगा लगाम?
गरीबी रेखा में नाम शामिल कराने तक में भ्रष्टाचार
कमलनाथ ने बताया कि मध्यप्रदेश में आज हर व्यक्ति पीड़ित है. उन्होंने कहा कि गांवों में गरीबी रेखा में नाम शामिल कराने तक में भ्रष्टाचार है. यह गांव से शुरू होता है और प्रदेश की राजधानी भोपाल तक पहुंचता है. उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है, जहां भ्रष्टाचार नहीं है.