JIO बोनांजा : रिलायंस दे रही 199 रुपए में सबसे ज्यादा सुविधाएं, जानिए कितना है बेहतर
publiclive.co.in edited by [SIDDHARTH SINGH]
रिलायंस जियो (Jio) का 199 रुपए का प्लान सबसे ज्यादा आकर्षक है. अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी इसके मुकाबले कई अच्छे प्लान लॉन्च कर रही हैं लेकिन ग्राहक रिलायंस के पोस्टपेड ऑफर में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट ऐसा दावा है. इसमें 25 जीबी डेटा के साथ मुफ्त कॉलिंग और अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा है. ISD के लिए कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं लिया जा रहा है. यह पहले से एक्टिवेटेड है. साथ ही इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा भी बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट के दी जा रही है.
क्या है अंतरराष्ट्रीय कॉल रेट
अगर आप जियो से अमेरिका और कनाडा कॉल करते हैं तो सिर्फ 50 पैसे/ मिनट खर्च आएगा. वहीं बांग्लादेश, चीन, फ्रांस, इटली, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, ब्रिटेन कॉल करने के लिए यह दर दो रुपए प्रति मिनट होगी. हॉन्गकॉन्ग, इंडोनेशिया, मलेशिया और तुर्की कॉल करने पर 3 रुपए/मिनट लगेंगे. आस्ट्रेलिया, बहरीन, पाकिस्तान, थाईलैंड कॉल करने पर 4 रुपए/मिनट लगेंगे.
15 मई को शुरू हुआ था प्लान
यह प्लान ग्राहकों के लिए 15 मई से शुरू किया गया है. इस प्लान में इंटरनेशनल रोमिंग में 2 रुपये प्रति मिनट का चार्ज देना होगा. इस प्लान में रोज डाटा यूज करने की कोई लिमिट नहीं है. इसके अलावा एसएमएस भी पूरी तरह से फ्री है.
3 कंपनियां देती हैं 20 GB डाटा
जियो के पोस्टपेड प्लान से बाजार में अन्य मौजूदा प्लान की तुलना की जाए तो एयरटेल का प्लान 399 रुपये, वोडाफोन के प्लान की कीमत 399 रुपये और आइडिया के पोस्टपेड प्लान की कीमत 389 रुपये है. तीनों कंपनियां अपने यूजर को 20 GB डाटा के साथ ही अनलिमिटेड लोकल व एसडीटी कॉलिंग की सुविधा देती हैं. जानकारों का मानना है कि रिलायंस जियो का पोस्टपेड प्लान ज्यादा किफायती है और यूजर्स को पसंद आ रहा है.
प्लान में क्या-क्या है खास
– अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 25 GB डाटा
– इंटरनेशनल कॉल 50 पैसे प्रति मिनट
– इंटरनेशनल रोमिंग में वॉयस कॉल 2 रुपये प्रति मिनट
– इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान प्रति मैसेज 2 रुपये
– रोमिंग में 2 एमबी डाटा के लिए 2 रुपये देने होंगे