अयोध्या में तोगड़िया ने किया नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान, महीने भर बताएंगे नाम
publiclive.co.in [EDITED BY RANJEET]
अयोध्या में हाई वोल्टेज हंगामें के बीच अन्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया. मंगलवार (23 अक्टूबर) को बोलते हुए तोगड़िया ने कहा कि दिल्ली में एक महीने बाद नई पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी. उन्होंने एक बार फिर ऐलान किया कि उनकी पार्टी हिंदू सरकार को लाएगी और सरकार बनने के तीन महीने के अंदर अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिर निर्माण शुरू कराएगी.
इस दौरान उन्होंने खुद भी चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के साथ ही अल्पसंख्यक जनसंख्या नियंत्रण पर कानून भी बनेगा. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने नारे को फिर दोहराया, उन्होंने अबकी बार हिंदू सरकार को नारा देते हुए एक बूथ 25 यूथ का भी नारा दिया.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि मंदिर को बनाकर ही वो दम लेंगे. उन्होंने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा नहीं किया. मंदिर निर्माण का वादा करके मोदी सरकार ने सिर्फ जनता को बरगलाया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता को एक नया विकल्प दिया जाए. उन्होंने कहा, कि वो ‘राम मंदिर नहीं, तो वोट नहीं’ आंदोलन को खत्म करने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जो भी राम मंदिर निर्माण की बात करेगा, वोट उसी को मिलेगा.
इससे पहले अयोध्या में उस वक्त पुलिस और प्रवीण तोगड़िया समर्थक आमने-सामने हो गए थे. जब सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे तोगड़िया के समर्थक दूसरे मार्ग से रामलला की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे और दोनों के बीच झड़प हो गई थी. आपको बता दें विश्व हिंदू परिषद से अलग होकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बनाने वाले प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर आन्दोलन को धार देने के लिए सोमवार को नई पार्टी बनाने के संकेत दिए थे.