टापू पर सिसकियां ले रहा था बीमार मासूम तभी मसीहा बनकर पहुंचे भारतीय कोस्ट गार्ड, PICS वायरल
publiclive.co.in [Edited by Arti Singh]
भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Gaurd) के पायलटों ने मालदीव के गन द्वीप (Gan island) से गंभीर रूप से बीमार नवजात को सफलतापूर्वक निकाल लिया है. सोमवार सुबह सुरक्षित निकाले गए बीमार नवजात को इमरजेंसी स्पेशलिस्ट इलाज के लिए राजधानी माले ले जाया गया है. मालदीव में स्थानीय लोगों की मदद के लिए भारतीय हेलीकॉप्टर (Advanced Light Helicopter) ध्रुव मौजूद है.
भारत, मालदीव हिंद महासागर की सुरक्षा पर सहयोग बढ़ाएंगे
भारत और मालदीव ने 17 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद हिंद महासागर में शांति व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई थी. दोनों पक्षों ने संस्कृति सहयोग, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सहयोग, कृषि व्यापार के लिए बेहतर वातावरण बनाने समेत चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे.
पीएम पीएम मोदी ने वार्ता के बाद सोलिह के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राष्ट्रपति सोलिह और मैं इस बात पर सहमत हैं कि हिंद महासागर में सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए हमें हमारे सहयोग को और मजबूत करने की जरूरत है.” उन्होंने कहा, “भारत और मालदीव दोनों हमारे क्षेत्र में विकास व स्थिरता में बराबर हित व भागीदारी साझा करते हैं.”