फारुक अब्दुल्ला के विवादित बोल, पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को चुनावी स्टंट बताया
Publiclive.co.in[Edited by sonam tiwari]
नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनावी स्टंट करार दिया है. उन्होंने कहा कि चुनावी चुनावी फायदे के लिए हमने अपना करोड़ों का विमान खो दिया. शुक्र है कि वायुसेना का पायलट बच गया और पाकिस्तान से वापस लौट आया. फारुक अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि हमें पहले से ही पता था कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष होगा. चुनाव नजदीक आने के कारण एयर स्ट्राइक की गई.
इसके साथ ही फारुक अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनावों के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि जब सूबे में लोकसभा चुनाव के लिए अनुकूल माहौल है तो विधानसभा चुनावों के लिए क्यों नहीं है? स्थानीय निकायों के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं. पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल मौजूद है तो राज्य विधानसभा चुनाव साथ में क्यों नहीं हो सकते?