ऑस्ट्रेलिया की पारी संभली, उस्मान ख्वाजा शतक के करीब
Publiclive.co.in[Edited by Rashmi Jain]भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बुधवार को दिल्ली में पांचवां वनडे मैच खेलेंगी. यह सीरीज का आखिरी मैच है.
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है. पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती दो मैच हार चुकी थी लेकिन उसने दमदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते और भारत को उस स्थिति में पहुंचा दिया जिसकी उम्मीद उसने अपने घर में शायद नहीं की होगी. पिछले दो साल से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया के लिए यह मैच नाक का सवाल बन गया है. वह घरेलू मैदान पर तीन साल से वनडे सीरीज नहीं हारी है. उसे अपनी जीत का यह सिलसिला कायम रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूरी है. इस सीरीज को भारतीय टीम की विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इसके बाद भारत कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेलेगा, लेकिन इस ‘तैयारी’ सीरीज में भी भारत के सामने कई समस्या सामने आई हैं जिन्हें इंग्लैंड जाने से पहले निपटाना उसके लिए जरूरी होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा के 97 और हैंड्सकॉम्ब के 36 रनों की बदौलत 161 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया: 161/1 (ओवर 30)
उस्मान ख्वाजा ने अपने वनडे करियर का 9वां अर्धशतक पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया: 88/1 (ओवर 16.2)
रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाज एरॉन फिंच को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया: 76/1 (ओवर 14.3)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिंच और ख्वाजा ने अच्छी शुरुआत की है. ख्वाजा 23 और फिंच 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया: 38/0 (ओवर 6)
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में चार रन दिए. फिंच और ख्वाजा क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया: 4/0 (ओवर 1)
बल्लेबाज ख्वाजा ने भुवी की गेंद पर चौका मारकर खाता खोला. ऑस्ट्रेलिया: 4/0 (ओवर 0.4)