चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, कैराना से प्रदीप चौधरी के नाम पर लगी मुहर
Publiclive.co.in[Edited by Aadil khan]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई गई है. इन 11 उम्मीदवारों में से 6 तेलंगाना, 3 उत्तर प्रदेश और 1-1 केरल और पश्चिम बंगाल के हैं. उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से प्रदीप चौधरी उम्मीदवार हैं. वहीं, बुलंदशहर से भोला सिंह और नगीना (एससी) से यशवंत को प्रत्याशी बनाया गया है.
बीजेपी की चौथी लिस्ट में तेलंगाना की अदीलाबाद (एसटी) सीट से सोयम बाबू राव, जहीराबाद से बनाला लक्क्षम रेड्डी चेल्वेल्ला सीट से बी जनार्दन रेड्डी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.