हमने कभी नहीं कहा कि लोगों के खातों में 15 लाख रुपए आएंगेः राजनाथ सिंह
Publiclive.co.in[Edited by Aadil khan] लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बीजेपी का संकल्प पत्र बनाने वाली समिति के प्रमुख और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी ने लोगों के खाते में 15 लाख देने की बात कभी नहीं कही है. समाचार एजेंसी एनएनआई को दिए इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘बिलकुल नहीं कहा था कि 15 लाख आएंगे, ये कभी नहीं कहा था. हमने ये कहा था कि हम कालेधन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. कालेधन के खिलाफ कार्रवाई हुई है, हमारी सरकार ने ही कालेधन के मामले में एसआईटी का गठन किया है.’
राजनाथ सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी दल पर उनकी पार्टी बीजेपी पर झूठे वादे करने का आरोप लगा रहे है. विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी ने 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को उनके खाते में 15-15 लाख देने का वादा किया था.
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कालेधन को लेकर कार्रवाई करने की बात कही थी. बीजेपी ने जनता के बीच जाकर ये कहा था कि विदेशों में जमा कालाधन वापस लाया जाएगा. विपक्ष इस बार चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के इसी वादे को याद दिलाते हुए उस पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहा है.
राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं और उनकी करीबियों के यहां इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मारे जा रहे छापों पर कहा है कि इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई कहना गलत है. जो एजेंसिया छापेमारी कर रही हैं वह स्वायत हैं. चुनाव आचार संहिता इन पर लागू नहीं होती है. वह अपने इनपुटे के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं, हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सरकार से सवाल पूछें लेकिन सुरक्षा बलों से किसी प्रकार का सबूत ना मांगे.