नार्थ कोरिया का आरोप, अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ के कारण वार्ता हुई विफल
publiclive.co.in
उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अमेरिका के साथ रुकी हुई परमाणु वार्ता से अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को हटाने की मांग की. उ. कोरिया ने उनपर वार्ता को विफल करने का आरोप लगाया है.
पोम्पिओ के शामिल होने वार्ता में हो सकती है बाधा
सरकारी केसीएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के अमेरिकी मामलों के विभाग के महानिदेशक क्वान जोंग गन ने कहा, ‘‘मुझे डर है कि अगर पोम्पिओ फिर से वार्ता में शामिल होते हैं, तो बात एक बार फिर से रुक जाएगी और वार्ता उलझ जाएगी.’’
पोम्पिओ की जगह कोई और करे बातचीत
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, अमेरिका के साथ बातचीत को फिर से शुरू करने के मामले में, मैं चाहता हूं कि हमारे संवाद समकक्ष के तौर पर पोम्पिओ को नहीं बल्कि किसी अन्य व्यक्ति को शामिल किया जाए जो हमसे संवाद करने में अधिक सावधान और परिपक्व हो.’’