प.बंगाल में ममता बनर्जी पर बरसे PM मोदी, कहा- ‘मतदान की रिपोर्ट ने उड़ाई दीदी की नींद’
publiclive.co.in[Edited by Arti singh]
लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बनियादपुर में एक जनसभा को संबोधित किया है. बनियादपुर में जमसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्पीड ब्रेकर दीदी को समझाने की ठान ली है कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का और उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है.’
मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “क्या आप नहीं चाहते कि धमकी, लूट और भ्रष्टाचार की यह राजनीति खत्म हो? फिर हर गांव, शहर, नुक्कड़ और कोने से बाहर आएं और तृणमूल के आतंक के शासन को रोकने के लिए माकूल जवाब दें. 23 मई को अपना जवाब दें और बंगाल को ऊपर उठाएं.”
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की खास बातें…
आतंकवादे के खिलाफ लड़ाई दीदी जैसे लोग अपना वोट देखकर करते है.
जब हमारे सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा.
हमारे सपूतों ने सही काम किया, इसका आपको विश्वास है?
अरे दीदी, सबूत ही खोजने है तो चिटफंड के घोटालेबाज़ों के सबूत खोजो
दीदी के राज में एक काम तेजी से होता है, घुसपैठ और तस्करी
23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी, तब हम घुसपैठ को रोकने के लिए, घुसपैठियों को पहचानने के लिए और कड़े कदम उठाने वाले हैं:
इतना ही नहीं, हमारी सरकार ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में सीधी मदद देने की योजना बनाई है.
लेकिन यहां की सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट ही नहीं भेजी.
क्योंकि इसमें भी टोलाबाजी का स्कोप नहीं है, ये सीधे आपके बैंक खाते में जमा होने हैं