ओह नो! गंजे होने वाले हैं आयुष्मान खुराना, ऐसे बचाएंगे अपने बाल
Publiclive.co.in[Edited by Aadil khan] गंजेपन का नाम ही ऐसा है जिसे सुनकर अच्छे अच्छों को पसीना आ जाता है. ये तो हुई आम लोगों की बात लेकिन अगर कोई फ़िल्मी हीरो गंजा हो जाये तो क्या होगा? सोचिये! लेकिन अब हमारे बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना पर यह मुसीबत आने वाली है. आयुष्मान इस मुसीबत से कैसे निपटेंगे यह पूरा मामला देखने लायक होगा.
जी हां! साल 2018 में दो-दो धमाकेदार फिल्में देने वाले आयुष्मान एक बार फिर से समाज के टैबू पर फिल्म शुरू कर चुके हैं. आयुष्मान खुराना जल्दी ही एक और बेहतरीन फिल्म दर्शकों के सामने ला रहे हैं. आयुष्मान खुराना की इस आगामी फिल्म का नाम ‘बाला’ है. इस फिल्म में वो एक बार फिर यामी गौतम और भूमि पेडनेकर के साथ काम करने वाले हैं. इन दोनों ही स्टार्स के साथ आयुष्मान खुराना हिट फिल्में दे चुके हैं.
आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया वॉल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है. फिल्म ‘बाला’ के बारे में बात करते बताया हुए आयुष्मान खुराना ने बताया कि इसकी स्टोरी लाइन काफी अच्छी है. वह इस तरह की फिल्मों में काम करने के लिए हमेशा ही उत्साहित रहते हैं. बता दें कि हाल ही में भूमि ने अपनी आगामी फिल्म ‘सांड की आंख’ की शूटिंग पूरी की है.
यामी गौतम के साथ आयुष्मान खुराना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘विक्की डोनर’ से की थी जो सुपरहिट साबित हुई थी. आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अब तक ‘दम लगा के हईसा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ में साथ काम कर चुके हैं. दोनों ही फिल्में अपने डिफ्रेंट सब्जेक्ट के कारण काफी चर्चा में रही थीं. भूमि ने अपना बॉलीवुड डेब्यू आयुष्मान के साथ ‘दम लगा के हईसा’ में एक मोटी लड़की के किरदार से किया था.
बता दें की इस फिल्म को दिनाश विजान के प्रोडक्शन हाउस में बनाया जा रहा है. इसे ‘स्त्री’ के डायरेक्टर अमर कौशिक निर्देशित करने जा रहे हैं. सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी और सीमा पाहवा भी अहम किरदार में नज़र आएंगे.