म्यांमार में रनवे से फिसला बांग्लादेश एयरलाइन्स का विमान, 11 घायल
Publiclive.co.in[Edited by Aadil khan] म्यांमार में यांगून हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान के फिसलने से 11 लोग घायल हो गए. शहर में भयंकर तूफान आया था. पुलिस ने यह जानकारी दी. फेसबुक पर डाली गई फोटो में विमान बांग्लादेश एयरलाइन्स का विमान रनवे के किनारे घास पर फिसला हुआ दिखाई दिया.
एएफपी के फोटोग्राफर ने एक घायल महिला को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस की तरफ ले जाते हुए देखा. नाम नहीं बताने की शर्त पर एएफपी को हवाई अड्डे पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया, एक पायलट, एक विमान परिचारिका और नौ यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं.
उन्होंने बताया कि स्थानीय समयानुसार 6 बजकर 50 मिनट पर विमान उतरते वक्त रनवे पर फिसल गया. यांगून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन घोषणा की है कि भारी बारिश के चलते ‘अगले आदेश तक रनवे पर परिचालन’ स्थगित कर दिया गया है