IPL 2019: फाइनल में पहुंचने पर कप्तान धोनी ने कहा, आज जहां पर ही हैं, इनकी बदौलत हैं
publiclive.co.in[Edited by DIVYA SACHAN]
विशाखापट्टनम: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में जब भी सफल कप्तानों की बात की जाएगी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम सबसे पहले आएगा. धोनी लीग के मौजूदा 12वें सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को फाइनल में ले गए. यह कुल 8वां मौका है, जब चेन्नई आईपीएल फाइनल में पहुंची है. चेन्नई ने शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को छह विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई, जहां रविवार को वह मुंबई इंडियंस के सामने होगी.
धोनी ने दिल्ली के खिलाफ जीत और टीम के फाइनल तक के पहुंचने के सफर का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है. चेन्नई ने दिल्ली को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 147 रनों से आगे नहीं जाने दिया और इस आसान से लक्ष्य को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मैच के बाद धोनी ने कहा, “इस जीत का अहम हिस्सा लगातार विकेट लेना था. इसका श्रेय गेंदबाजों को जाना चाहिए. एक कप्तान सिर्फ कह सकता है कि मुझे यह चाहिए, लेकिन यह गेंदबाजों पर निर्भर रहता है कि वह किस तरह गेंदबाजी करेंगे और इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होती है. हम इस सीजन में यहां तक आए हैं, उसके लिए हमारे गेंदबाजी विभाग को धन्यवाद.”
धोनी ने कहा, “हमारे लिए यह आम रास्ता बन गया है, बीते सीजन जरूर काफी उम्मीदें थीं. आज टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला वह शानदार था. हमने लक्ष्य हासिल करने के लिए जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह अच्छी रही.”
उन्होंने कहा, “विकेट पर स्पिनरों को टर्न मिल रही थी. हम सही समय पर लगातार विकेट ले रहे थे. उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है. उनके पास बाएं हाथ के ज्यादा बल्लेबाज हैं और ग्राउंड भी छोटा था. हमारे पास बाएं हाथ का स्पिनर था, वह उसे निशाना बना सकते थे.”