नाइजर के टैंकर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हुई
publiclive.co.in[Edited by DIVYA SACHAN]
नाइजर की राजधानी नियामे में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास छह मई को एक टैंकर ट्रक में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है. एक सरकारी टीवी चैनल ने रविवार देर शाम यह जानकारी दी.
इससे पहले गत मंगलवार को एक सरकारी रिपोर्ट में 60 लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी जिसमें 55 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी. यह विस्फोट नियामे हवाई अड्डे से कुछ मीटर दूर हुआ था.
अधिकतर पीड़ित ऐसे थे जो टैंकर के पलट जाने की वजह से उसमें से निकल रहे तेल को इकट्ठा कर रहे थे, तभी टैंकर में विस्फोट हो गया था. नाइजर ने बुधवार से शुक्रवार तक तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया था.