जनता मोदी को फिर से PM बनाना चाहती है, बीजेपी को दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलेगा: राजनाथ सिंह
publiclive.co.in[Edited by DIVYA SACHAN]
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव (lok sabha elections 2019) के संदर्भ में कहा कि बीजेपी को दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलेगा. जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. एनडीए सरकार की उपलब्धियां बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाई. इस कारण चुनाव में महंगाई मुद्दा नहीं है. हर वर्ग के विकास के लिए काम किए. सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के कदम उठाए.
चुनाव में विपक्ष के दावों पर कटाक्ष करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले वे ये बताएं कि उनकी तरफ से प्रधानमंत्री कौन होगा?