कैकेटरीना कैफ सोशल मीडिया पर सलमान खान को इसलिए नहीं देती भाव! जानकार छूट जायेगी हंसी
publiclive.co.in[Edited by Arti singh]
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जबरदस्त जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भारत’ जल्दी ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन शुरू हो चुके हैं हाल ही में मुंबई में फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में सलमान और कैटरीना के बारे में एक बड़ी बात का खुलासा हुआ. जिसे जानकार खुद सलमान भी हैरान रह गए.
इस ईवेंट में सलमान खान बड़े ही मजाकिया मूड में नजर आए वहीं कैटरीना की खिंचाई करने में वह बिल्कुल भी नहीं चूके. लेकिन जब रिपोर्टर द्वारा कैटरीना कैफ से यह सवाल पूछा गया कि वह सलमान खान के इंस्टा पर फोटोग्राफ्स को लाइक क्यों नहीं करती हैं? ऐसे में सलमान खान चौंक गये और कटरीना ने हंसते हुए जवाब दिया आपको अपने इंस्टाग्राम को बढ़ाने की जरूरत है.
इतना ही नहीं इसके बाद इवेंट के दौरान जहां कैटरीना और सलमान के सोशल मीडिया पर से पर्दा उठा तो वही सलमान के दिल की बात भी सामने आ गई. जब एक रिपोर्टर के सवाल पर सलमान खान को कैटरीना का भाई जान कहा गया तब भी सलमान ने कहा, ‘मैं कैटरीना का भाई जान नहीं हूं.’ सुनिए फिल्म का नया गाना…
आपको बता दें कि सलमान और कैटरीना की जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर आई है. दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है. फिल्म ‘भारत’ पीरियड ड्रामा फिल्म है. जिसमें एक्शन, मसाला का तड़का लगाया गया है. सलमान खान और कैटरीना को उम्मीद है कि उनके फैंस को जरूर पसंद आएगी.
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिंदी रीमेक है. फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े पर्दे पर पेश किया गया था. फिल्म 5 जून को बड़े पर्दे पर आएगी.