‘राम का काम करना है और वो होकर रहेगा’: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
publiclive.co.in[Edited by DIVYA SACHAN]
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को इशारों ही इशारों में राम मंदिर के निर्माण की बात कही. यहां के प्रताप गौरव केन्द्र में नवनिर्मित भक्तिधाम प्राणप्रतिष्ठा और जन समर्पण कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने ये बात कही. भागवत ने यह बात संत मुरारी बापू के रामायण प्रसंग को लेकर दिए उदाहरण का जवाब देते हुए कही, जिसमें उन्होंने कहा कि राम का नाम लेने से नहीं राम का काम करने से प्रभु प्रसन्न होते हैं.
मोहन भागवत ने कहा, ”राम का काम करना है और वो होकर रहेगा. सबको मिलकर करना है राम का काम. राम हमारे अंदर रहते हैं. खुद का काम खुद करना पड़ता है. सौंप देते हैं किसी को फिर भी निगरानी रखनी पड़ती है.”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत और संत मुरारी बापू ने महाराणा प्रताप के शौर्य, वीरता, पराक्रम और बलिदान को यादकर उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. यही नहीं, दोनों ने प्रताप गौरव केन्द्र के निर्माण को भविष्य के लिए शुभ संकेत बताया. साथ ही राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं से सिर्फ राम नाम ही नही जपने बल्कि राम के लिए काम करने का भी आह्वान किया.
इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा कि इतिहास कहता है कि जिस देश के लोग सजग, शीलवान, सक्रिय और बलवान हों, उस देश का भाग्य निरंतर आगे बढ़ता है. संघ प्रमुख ने कहा कि हमेशा चर्चा होती है कि भारत विश्वशक्ति बनेगा, लेकिन उससे पहले हमारे पास एक डर का एक डंडा अवश्य होना चाहिये, तभी दुनिया मानेगी.