अरुण जेटली से मिलने जाएंगे पीएम मोदी, मंत्रिमंडल में शामिल होने को कह सकते हैं प्रधानमंत्री
publiclive.co.in[Edited by DIVYA SACHAN]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुण जेटली से मिलने के लिए उनके घर जा रहे हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात करीब 8.30 बजे होगी. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस मुलाकात के दौरान अरुण जेटली से उनके फैसले पर पुनर्विचार के लिए कह सकते हैं. जेटली ने पीएम को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें नए मंत्रिमंडल में शामिल न किया जाए.
2014 में बनी एनडीए सरकार में अरुण जेटली वित्त मंत्री थे. उन्होंने कुछ समय के लिए रक्षा मंत्रालय का भी प्रभार संभाला था. अब उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें सरकार में शामिल न किया जाए. अरुण जेटली ने अपने पत्र में लिखा था कि 18 महीने से मुझे गंभीर बीमारी ने घेर रखा है. हालांकि डॉक्टरों की सहायता से मैं काफी हद तक सेहतमंद हो गया हूं. लेकिन अभी मैं कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ 65 से 70 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. एनडीए में शामिल दल जैसे जेडीयू, शिवसेना, एलजेपी, अपना दल, अकाली दल के नेता भी पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं.