लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती, जानें महानगरों के रेट
publiclive.co.in[Edited by Arti singh]
नई दिल्ली: लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. पेट्रोल 20 पैसा और डीजल 40 पैसा सस्ता हुआ है. पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 56 पैसा और डीजल 95 पैसे तक सस्ता हुआ है. व्यापारिक तनाव की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल का भाव पांच फीसदी से ज्यादा टूटा. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह लगातार चार सत्रों में गिरावट दर्ज की गई है.
शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर
दिल्ली ₹71.30 ₹65.76
मुंबई ₹76.98 ₹68.97
कोलकाता ₹73.54 ₹67.68
चेन्नई ₹74.08 ₹69.58
नोएडा ₹71.01 ₹64.97
गुरुग्राम ₹71.54 ₹65.06
सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.30 रुपये और डीजल की कीमत 65.76 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 76.98 रुपये और डीजल 68.97 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 73.54 रुपये और डीजल 67.68 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 74.08 रुपये और डीजल 69.58 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 71.01 रुपये और डीजल 64.97 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 71.54 रुपये और डीजल 65.06 रुपये प्रति लीटर है.