BJP विधायक ने पहले महिला को लात-घूसों से पीटा, अब बंधवा ली राखी, बोले- वह मेरी बहन हैं
publiclive.co.in[Edited by DIVYA SACHAN]
गुजरात के अहमदाबाद के नरोदा में बीजेपी विधायक बलराम थवाणी और स्थानीय एनसीपी महिला नेता नीतू तेजवानी के बीच मारपीट के बाद सुलह हो गई है. इससे पहले सुबह वायरल हुए वीडियो में देखने को मिला था कि बलराम थवाणी महिला नेता की सरेआम सड़क पर लात घूसों से पिटाई कर रहे हैं. मीडिया में खबरें आने के बाद बीजेपी विधायक ने महिला नेता से माफी मांगने की बात कही थी. इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों में सुलह हो गई.
सुलह होने के बाद बीजेपी विधायक बलराम थवाणी ने कहा कि नीतू तेजवानी मेरी बहन जैसी हैं. कल जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैंने उनसे माफी मांगी है. हम दोनों ने अपने बीच हुए विवाद के बाद सुलह कर ली है. मैंने भविष्य में उनकी हर मदद करने का वादा किया है.
वहीं स्थानीय एनसीपी नेता नीतू तेजवानी ने सुलह के बाद कहा, ‘उन्होंने (बीजेपी विधायक) बोला मैं तुझे बहन मानकर चला हूं. और बहन की तरह ही मैंने तूझे थप्पड़ मारा था और मेरा काई गलत विचार नहीं था. मैंने उनको भाईसाहब मान लिया है. विवाद का समाधान सबने मिलकर किया है.
बता दें कि कल नरोदा से बीजेपी विधायक बलराम थवाणी से इलाके की एनसीपी महिला नेता को सड़क पर सरेआम लात-घूसों से पीटा था. इस दौरान बीजेपी विधायक के समर्थकों ने भी महिला नेता को बेरहमी से पीटा था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक बलराम थवाणी ने सामने आकर माफी मांगी थी. कुछ दिन पहले ही थवाणी के भाई किशोर थवाणी ने पानी के मुद्दे को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी. किशोर थवाणी कॉर्पोरेटर है.
सामने आए घटना के वीडियो में बीजेपी विधायक बलराम थवाणी की गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही थी. दरअसल, नरोदा के कुबेर नगर वार्ड की एनसीपी नेता का कहना था कि वह बीजेपी विधायक के ऑफिस में इलाके की समस्या की शिकायत करने गई थीं. लेकिन उन्होंने शिकायत सुनने से पहले ही मुझे थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद मैं जैसे ही जमीन पर गिरी, उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू कर दिया. उनके समर्थकों ने मेरे पति को भी मारा.