कारोबार बढ़ाने के लिये 400 से 500 करोड़ का निवेश करेगी डीटीडीसी
Publiclive.co.in[Edited by Aadil khan] लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता डीटीडीसी एक्सप्रेस ने कहा कि वह अपना कारोबार बढ़ाने के लिये अगले तीन से पांच साल के भीतर 400 से 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना पर काम कर रही है. डीटीडीसी के कार्यकारी निदेशक अभिषेक चक्रवर्ती ने बताया, ‘कंनी अगले तीन से पांच साल में 400 से 500 करोड़ रुपये निवेश करेंगे. यह पूंजी कंपनी के नियमित कारोबार के विस्तार के साथ नयी क्षमता के निर्माण, तकनीकी उन्नयन आदि पर लगायी जानी है.’
18,500 पिनकोड वाले स्थान तक विस्तार की योजना
चक्रवर्ती ने बताया कि डीटीडीसी फिलहाल देश के 12,800 पिनकोड वाले स्थानों तक डाक और सामान पहुंचा रही है. कंपनी की वर्ष 2022 तक 18,500 पिनकोड वाले स्थानों तक अपनी सेवाओं के विस्तार की योजना है. उन्होंने बताया, ‘मौजूदा वित्त वर्ष में हम 300 से ज्यादा गांवों में अपनी सेवाओं का विस्तार करने जा रहे हैं.’ मीडिया के साथ बातचीत से पहले, चक्रवर्ती ने यहां देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर डीटीडीसी के अतिरिक्त सामान पहुंच सेवा केंद्र का उद्घाटन किया.
उन्होंने बताया कि देश में कंपनी के अपनी तरह के इस पहले केंद्र के जरिये हवाई यात्रियों के उस अतिरिक्त लगेज को रियायती मूल्य पर देश-विदेश के गंतव्यों तक पहुंचाया जाएगा जो मुसाफिरों के साथ विमान में ले जाये जा सकने वाले सामान की नि:शुल्क वजन सीमा से अधिक होगा. चक्रवर्ती ने बताया कि डीटीडीसी देश के अन्य हवाई अड्डों के प्रशासन से भी अतिरिक्त सामान पहुंच सेवा केंद्र खोलने को लेकर चर्चा कर रही है.
उन्होंने बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान डीटीडीसी ने 1,300 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी को 1,600 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है.