सैमसंग कल लॉन्च करेगी Samsung Galaxy M40, जानें इसका स्पेशल फीचर
Publiclive.co.in[Edited by Aadil khan] साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग (Samsung) कल भारतीय बाजार में गैसेक्सी एम सीरीज का चौथा स्मार्टफोन Samsung Galaxy M40 लॉन्च करने जा रही है. लॉन्चिंग इवेंट शाम 6 बजे है. इस स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी कीमत 20 हजार के आसपास होगी. हालांकि, कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं जारी किया गया है. बता दें, स्मार्टफोन का Infinity-O display ही इसकी सबसे बड़ी हाईलाइट है.
बता दें, सैमसंग एम सीरीज के स्मार्टफोन्स को सिर्फ ऑनलाइन बेच रही है. ऑफलाइन यह उपलब्ध नहीं है. एम सीरीज के सभी स्मार्टफोन अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध हैं. Samsung Galaxy M40 की पहली सेल कब लगेगी, इसका ऐलान भी कल के कार्यक्रम में किया जाएगा. अमेजन के अलावा सभी स्मार्टफोन्स सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध हैं.
Samsung Galaxy A80 बहुत जल्द भारत में होगा लॉन्च, पॉप-अप रोटेटिंग कैमरा एक्सक्लूसिव फीचर
इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3500 mAh की है. 6.3 इंच का फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा. 32MP+8MP+5MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो स्नैपड्रैगन 600-सीरीज प्रोसेसर लगा हुआ है.