जादूगर हाथ-पैर जंजीर में बांधकर नदी में कूदा, बिना मदद के बाहर निकलने का था वादा, लेकिन…
publiclive.co.in[Edited by Arti singh]
लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा एक जादूगर स्टंट में नाकाम रहने पर रविवार को यहां गंगा नदी में डूब गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जादूगर चंचल लाहिड़ी अपने हाथ-पैर जंजीर से बांधकर क्रेन की मदद से नदी में चला गया. वह लोगों को दिखाना चाहता था कि वह बिना किसी मदद के पानी से बाहर आ सकता है, लेकिन ऐसा हो न सका. नदी में उतरने के बाद से ही वह लापता है.
उन्होंने बताया कि हादसा नॉर्थ पोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हावड़ा पुल के नीचे हुआ. पुलिस ने आपदा प्रबंधन विभाग की मदद से लाहिड़ी का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जादूगर ने स्टंट करने की अनुमति ली थी, लेकिन वहां उचित सुरक्षा इंतजाम नहीं थे.