संपत्ति बंटवारे को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा एक बुजुर्ग और लाचार युवक

सुरेश पवार पाली।
पाली। जिले के मारवाड जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर एक बुजुर्ग अपनी पिता और अपनी पुश्तैनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर और अपने मालकिना हक को लेकर बीते कई महीनों से प्रशासन के चक्कर लगा रहा । महेश कुमार पुत्र मोहनलाल जाति माली से यह युवक मानसिक संतुलन खोता जा रहा । जानकारी सूत्रों के अनुसार इसके भाई ने इसको संपत्ति नहीं देने और संपत्ति से बेदखल करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया ओर परेशान किया जा रहा। उक्त युवक पर अनेक मुकदमे भी करवा दिए। बार-बार इस युवक पर धमकियां दी जा रही और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही।
पीड़ित युवक ने मीडिया को बताया कि कई महीनो से उसको परेशान किया जा रहा उसके पिता की संतान होने के बावजूद भी पिता की संपत्ति से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा। जानकारी सूत्रों के अनुसार उसके सगे भाई द्वारा इस पर मुकदमा भी किया गया तो जो अभी विचाराधीन है। बीते कई महीनों से उक्त परेशान युवक प्रशासन के हर दरवाजे खटखटा चुका और न्याय की गुहार लगा रहा। युवक पीड़ित युवक द्वारा उसके भाई धर्मेंद्र कुमार मोहन लाल द्वारा धमकियां दी जा रही और जबरन मकान पर अकेले ही कब्जा और मालकाना हक जताया जा रहा। जिससे युवक मानसिक संतुलन खो रहा और न्याय की गुहार के लिए प्रशासन की दर दर की ठोकरें खा रहा ।