तांत्रिक की मदद से सम्पति जायदाद हड़पने ओर जान से मारने का प्रयास

पाली। पाली जिला मुख्यालय पर अपनी बहिन के लिए उसके जेठ की सम्पति जायदाद हड़पने के लिए तांत्रिक की मदद से एक पटवारी के द्वारा ,नर बलि का प्रयास का मामला सामने आया ।
पाली ज़िला मुख्यालय पर गत दिनांक 10,01,2021 को पाली बापू नगर विस्तार निवासी दुर्गेश चौहान पुत्र प्रेमसुख चौहान जिसकी वर्तमान में पटवारी पद पर बाली के गोरिया क्षेत्र में है सेवारत है,
गत दिनों पूर्व दुर्गेश पटवारी बहिन को जेठ की सम्पति जायदाद हड़पने के लिए उसके साथ आदिवासी क्षेत्र का तांत्रिक को लेकर आया बापू नगर विस्तार निवासी उम्मेदराम पुत्र चेलाराम के पोते को नर बली की मंशा से बच्चे को उठाने का प्रयास किया मौका देखते ही सारे मोहहले वासी एकत्र होगये, सभी ने मिलकर तांत्रिक को पकड़ लिया
तांत्रिक को बचाने के चक्कर मे दुर्गश पटवारी तेज़ गति से अपनी कार को लेकर वहा खड़े वृद्ध उम्मेदराम के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया इस पर गाड़ी को दो, तीन बार अधमरे शव की तरह उम्मेदराम को गाड़ी तले रौंदता रहा इसके फलस्वरूप उम्मेदराम के दोनों पैरों।पर गभीर चोटे आयी, मोहल्ले वासियो द्वारा घायल को बांगङ अस्पताल।के ट्रॉमा सेंटर।में भर्ती किया गया।
सरकारी कर्मचारी की इस हरकर पर जिला कलेक्टर जिला प्रशासन द्वारा तुंरत सज्ञान लिया ओर पटवारी दुर्गश चौहान को तीव्र गति से कार्यो से मुक्त किया गया, वृद्ध उम्मेदराम का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा,। गौरतलब रहे कि उक्त पटवारी पर पूर्व में भी पाली के थानों में अनेक अपराधों के मामले दर्ज है। बीते कई महीनों से उक्त पटवारी द्वारा पीड़ित परिवार को जान से मारने और संपत्ति से बेदखल करने के लिए प्रयास किए जा रहे।
कई बार पीड़ित परिवार द्वारा न्याय की गुहार जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर के लगा के पास लगाने के बाद भी इस पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला । अपनी खुद की संपत्ति को बचाने के लिए यह पीड़ित परिवार वर्षों से न्याय की गुहार लगाता रहा तो, तांत्रिक के माध्यम से नरबलि का मामला सामने आने पर जिला प्रशासन हरकत में आया और उक्त षड्यंत्र में लिप्त अन्य लोगो ओर तांत्रिक को ढूंढने और तलाशने के प्रयास किए जा रहे। और पुलिस द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही