माघ फुटबॉल कप -2021 का हुआ शुभारंभ

भीनमाल- स्थानीय शिवराज स्टेडियम में माघ स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय माघ फुटबाल कप 2021 का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेम राज बोहरा, नगर पालिका उपाध्यक्ष व निंबाराम चौधरी प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुआ।माघ स्पोर्ट्स क्लब भीनमाल के सचिव गुमान सिंह गुंदाऊ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले भर की 12 टीमें भाग ले रही है ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेम राज बोहरा ने स्टेडियम में खेलों को बढ़ावा देने व खेल सुविधाओं के विस्तार की बात कही। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की सीख दी इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष निंबाराम चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को संयम एवं अनुशासन के साथ खेल खेलने की नसीहत दी । इस अवसर पर माघ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष भंवरसिंह सिंह राव उपाध्यक्षबंसीलाल गौड़,भामाशाह धनाराम देवासी, अशोक जांगू ,शारीरिक शिक्षक हरिराम डारा ,दिनेश बिश्नोई ,विक्रम जानी ,किशन फलौदा,हितेश माली, उत्तम सिंह, किशन लाल, कृष्णा देवासी ,किशोर माली ,रिजवान खान, लाला राम ,गोपाल सिंह दासपा,गणपत सिंह भारतीय, ओंकारसिंह,सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।
आज के खेल में राज क्लब दासपा व माघ स्पोर्ट्स क्लब रेड़,भीनमाल, ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।