ममता के गढ़ में दहाड़ेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सोनार बांग्ला अभियान को धार देने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ आज बंगाल दौरे पर हैं. वह मंगलवार को बंगाल के मालदा से चुनावी करेंगे. सीएम योगी दोपहर करीब एक बजे कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ केरल में भी रैली की थी. बंगाल यात्रा से पहले उन्होंने ट्वीट किया है.
सीएम योगी ने ट्वीट करके लिखा, ”नमस्कार बंगाल… सनातन संस्कृति की जागृत धरा पर आज आप सभी के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है। ‘वंदे मातरम्’ के अमर उद्घोष से सम्पूर्ण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाली वीर भूमि को मेरा नमन… जय श्री राम.”
मालदा से ही क्यों योगी-योगी?
मालदा मुस्लिम बहुल्य इलाका है. इसलिए ममता के गढ़ को भेदने का जिम्मा बीजेपी ने अपने सबसे पॉपुलर और फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को दिया है. यहां बीजेपी ने लोकसभा चुनाव-2019 में मालदा उत्तर की लोकसभा सीट पर कब्जा किया था. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इसी सीट की प्रभाव वाली वैष्णवनगर सीट पर कब्जा किया था. योगी आदित्यनाथ के सहारे बीजेपी इस किले में अपनी पैठ बनाना चाहती है. मालदा में योगी आदित्यनाथ रोड शो करेंगे. इसके बाद चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
पिछले चुनाव में ये था समीकरण
आपको बता दें, पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान होने हैं. मालदा जिले की 12 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. यहां 26 और 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. जबकि नतीजे 2 मई को आएंगे. 2017 के विधान सभा चुनाव में यहां बीजेपी को 2 सीटें मिलीं थीं, जबकि 8 सीटें मिलीं थीं. दो अन्य के खाते में गईं थी. टीएमसी का यहां खाता तक नहीं खुला था.