प्रेम प्रसंग के चलते की बेटी की हत्या

हरदोई: हरदोई में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी ही पुत्री का सर धड़ से अलग कर दिया व खुलेआम कटा हुआ सिर लेकर थाने की ओर चल दिया। रास्ते में मिले थाने के एक सिपाही ने उसे थाने तक पहुंचाया। थाने पहुंचे पिता ने बताया कि उसने अपनी पुत्री को उसके प्रेमी के साथ 2 दिन पहले आपत्तिजनक स्थिति में देखा। तभी उसने कसम खाई थी कि तब तक अन्न जल ग्रहण नहीं करूंगा जब तक दोनों हत्या नहीं कर दूंगा। तब से वह प्रेमी की तलाश में था लेकिन वह नहीं मिल सका। आज उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। मौका पाकर उसने पुत्री का फरसे से सर धड़ से अलग कर दिया।
हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र के पांडेतारा गांव के रहने वाले सर्वेश कुमार ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री नीलम को उसके प्रेमी के साथ 2 दिन आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जिसके बाद उसने कसम खाई थी कि तब तक अन्न जल ग्रहण नहीं करूंगा जब तक पुत्री और उसके प्रेमी की हत्या नहीं कर दूंगा।तब से वह प्रेमी की तलाश में रहा पर वह नहीं मिल सका। आज उसकी पत्नी घर के बाहर गई थी पुत्री घर पर अकेली थी तभी मौका पाकर उसने फरसे से पुत्री का सिर धड़ से अलग कर दिया व कटा हुआ सिर लेकर थाने की ओर चल दिया। रास्ते में मिले थाने के सिपाही ने उसे थाने तक पहुंचाया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि पिता सर्वेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। व आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।