रतलाम जिले में अब 9 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन:बेकाबू कोरोना की रोकथाम के लिए रतलाम में 9 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा, मेडिकल सहित अतिआवश्यक सुविधा में मिलेगी छूट
कलेक्टर ने की 9 दिन के लॉकडाउन की घोषणा
- कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने लिया शुक्रवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन का निर्णय
- अति आवश्यक सेवाओं में मिलेगी छूट, सुबह और शाम दूध वितरण को लेकर भी दी जाएगी ढील
शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या को देखते हुए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में रतलाम जिले में शुक्रवार, 9 अप्रैल शाम से 9 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया। 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक यह लॉकडाउन रहेगा। रतलाम जिले में बुधवार को 109 मरीज सामने आने के बाद जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया की लॉकडाउन शुक्रवार शाम 6 बजे से लागू होकर आगामी 9 दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान मेडिकल और अति आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से छूट दी जाएगी। किराना दुकानों को होम डिलेवरी की छूट दी जाएगी। यह लॉकडाउन पूरे जिले में लागू रहेगा। गौरतलब है कि रतलाम जिले में क्रमशः सोमवार को 95 ,मंगलवार को 92 मरीज और बुधवार को रिकॉर्ड 109 मरीज सामने आए हैं। इसके बाद बेकाबू होती स्थिति से निपटने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने लॉकडाउन का फैसला लिया है।
लॉकडाउन में इन्हें रहेगी छूट
- मेडिकल और अस्पताल की सुविधाएं रहेगी जारी
- शासकीय कर्मचारियों को कार्यस्थल पर आने-जाने की मिलेगी छूट
- प्राइवेट उद्योगों और संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगी कार्यस्थल पर आने-जाने की छूट
- सब्जी और फल विक्रेता फेरी लगाकर बेच सकेंगे फल और सब्जी
- दूध वितरण के लिए सुबह 6 से 10 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक दूध विक्रेताओं को मिलेगी छूट
- किराना दुकान बंद रखकर होम डिलीवरी कर सकेंगे दुकानदार
- कृषि कार्य से संबंधित कार्यों के लिए कृषकों और मजदूरों को मिलेगी छूट
- शहरी क्षेत्रों में सख्ती से कराया जाएगा लॉकडाउन का पालन