Monday, June 5, 2023
No menu items!
Homelatest newsअब आयुष्मान कार्ड धारियों को मिलेंगे पीवीसी कार्ड

अब आयुष्मान कार्ड धारियों को मिलेंगे पीवीसी कार्ड

अब आयुष्मान कार्ड धारियों को मिलेंगे पीवीसी कार्ड

भोपाल। आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के परिवारों को सालाना पांच लाख तक का उपचार मुहैया कराने वाली आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों को अब पीवीसी कार्ड दिए जाएंगे। मप्र में इस योजना के जरिए 4 करोड़ 70 लाख पात्र हितग्राहियों को कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों के जरिए पीवीसी कार्ड दिए जाएंगे।

पीवीसी कार्ड प्रिंट कर ग्रामीणों को देने के लिए जनपद पंचायत के सीईओ स्तर तक वितरण किया जाएगा। इस काम के लिए चयनित एजेंसियां अधिकारियों के पते पर कार्ड पहुंचाएंगी। इसके बाद स्थानीय आशा कार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायकों के जरिए हितग्राहियों को नए पीवीसी प्रिंटेड आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे। इसके लिए आशा और रोजगार सहायकों को प्रति आयुष्मान कार्ड के हिसाब स्र प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

एक करोड़ कार्ड वितरण का कार्यक्रम

आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों को पीवीसी युक्त कार्ड वितरण का कार्यक्रम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में शुरु किया जाएगप। इसके लिए जल्द ही तारीख तय कर प्रदेश में एक करोड आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments