कोच्चि में 23 दिसंबर को आइपीएल 2023 मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। इस बार 405 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। इसमें 273 भारतीय प्लेयर शामिल हैं तो 132 विदेशी खिलाड़ियों की नीलामी होगी। कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ी 282 हैं। 15 नवंबर को सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी थी।
इस साल रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची में कई बड़े नाम भी शामिल थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मनीष पांडे को तो सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को रिलीज किया। इसके अलावा इस सूची में कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं, जिनका मोह टीमों ने छोड़ दिया।
इस बार जिन बड़े खिलाड़ियों को टीमों के द्वारा रीलिज किया गया है उसमें किरोन पोलार्ड (6 करोड़), केन विलियमसन (14 करोड़), निकोलस पूरन (10.75 करोड़), किरोन पोलार्ड (4.40 करोड़), मयंक अग्रवाल (12 करोड़) शामिल हैं। इनमें से किरोन पोलार्ड को मुबंई इंडियंस ने बल्लेबाजी कोच नियुक्ति किया है। टीमों इन खिलाड़ियों को रिलीज कर अपने पर्स में काफी रुपये बचाए। इसके अलावा पिछले सीजन इनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था।
23 दिसंबर को आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन
वहीं 23 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में केन विलियमसन, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल, जेसन होल्डर, मनीष पांडे को पुरानी फ्रेंचाइजी फिर से रिटेन कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये पांचों खिलाड़ी 2023 में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के लिए ही खेलते नजर आएं। क्योंकि, रिलीज करने के बाद इनकी बेस प्राइस कम हो गई।
Read this news in English visit IndiaFastestNews.in