Monday, March 27, 2023
No menu items!
Homelatest newsउद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी को  ACB ने आय से...

उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी को  ACB ने आय से अधिक संपत्ति मामले में भेजा नोटिस…

उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी को  ACB ने आय से अधिक संपत्ति मामले में भेजा नोटिस…

महाराष्‍ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के सत्‍ता से बाहर होने के बाद भी मुश्‍क‍िलें कम होती नहीं द‍िख रही हैं. उद्धव ठाकरे गुट के ल‍िए अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी के परिवार को नोटिस दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ACB ने साल्वी की पत्नी, भाई समेत परिवार के तीन सदस्यों को पूछताछ के लिए 20 मार्च को बुलाया है। 

बताते चलें क‍ि एसीबी की ओर से प‍िछले साल द‍िसंबर में भी साल्‍वी से करीब साढ़े चार घंटे की पूछताछ अलीबाग स्‍थ‍ित ब्‍यूरो कार्यालय में की थी. एसीबी अवैध संपत्‍त‍ि के मामले में जांच कर रही है. साल्वी इस पर कह चुके हैं क‍ि एसीबी उनके ख‍िलाफ गलत कार्रवाई कर रही है. उऩका कहना है कि यह सब कुछ बीजेपी के इशारों पर साजिश के तहत क‍िया जा रहा है. लेक‍िन इससे वह न‍िराश नहीं हैं. वह आगे भी जांच का सामना करेंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments