Friday, June 9, 2023
No menu items!
Homelatest newsकोरबा में मिला 11 फीट लंबा जहरीला किंग कोबरा

कोरबा में मिला 11 फीट लंबा जहरीला किंग कोबरा

कोरबा में मिला 11 फीट लंबा जहरीला किंग कोबरा

छत्तीसगढ़ के कोरबा में 11 फीट लंबा किंग कोबरा देखा गया है। इस बात की जानकारी वन विभाग की ओर से दी गई है। हालांकि, रेस्क्यू टीम ने तुरंत उसे सुरक्षित उसके स्थान पर छोड़ दिया है।कोरबा से 40 किलोमीटर दूर गांव सोलवा पंचायत के छुईढोढा के समीप लोगों के होश उड़ गए जब उन्होंने 11 फीट लंबा और विशाल किंग कोबरा देखा। स्थानीय लोगों का कहना है कि वो अपनी बाड़ी में महुआ चुनने के लिए गए थे, तभी किंग कोबरा को देख सभी अपना काम छोड़कर गांव की ओर भागे। इस बात की जानकारी आग की तरह पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद उस सांप को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया।

गांव के लोगों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग गांव पहुंचा और वहां से भीड़ को दूर किया। इसके बाद वन विभाग ने रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी, जिसके फौरन बाद जितेन्द्र सारथी ने कोरबा डीएफओ अरविंद पी एम को इसकी जानकारी दी फिर रेस्क्यू टीम मौके स्थल के लिए रवाना हुई।रेस्क्यू टीम ने स्थल पर पहुंच कर आखिरकार 11 फीट लंबे किंग कोबरा को वन विभाग के उच्च अधिकारियों के मजूदगी में रेस्क्यू किया और गांव से दूर इसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा दिया। इसके बाद ही गांव के लोगों की जान में जान आई। गांव के लोगों ने विभाग से निवेदन किया कि वो सांप को न मारे और सही सलामत उसकी जगह पर पहुंचा दें।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments