Wednesday, March 22, 2023
No menu items!
Homelatest newsगृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- महू की घटना पर संवेदनशील मामला, कांग्रेस न...

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- महू की घटना पर संवेदनशील मामला, कांग्रेस न करे राजनीति

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- महू की घटना पर संवेदनशील मामला, कांग्रेस न करे राजनीति

उज्जैन ।  मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की मां के निधन पर उनके निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। गृहमंत्री मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि महू की घटना संवेदनशील मामला है, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कांग्रेस को इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए। उज्जैन की भैरवगढ़ केंद्रीय जेल में हुई धांधली को लेकर कहा कि इसकी जांच की जा रही है, जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कल तक मिल जाएगी जांच रिपोर्ट

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भैरवगढ़ जेल गबन मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि कल तक मुझे इस मामले की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा, चाहे वो अंदर का हो या बाहर का। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जनहित के मुद्दे नहीं उठाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments