Friday, June 9, 2023
No menu items!
Homelatest newsगैस सिलिंडर में रिसाव से लगी भीषण आग, मासूम समेत दो की...

गैस सिलिंडर में रिसाव से लगी भीषण आग, मासूम समेत दो की मौत…

गैस सिलिंडर में रिसाव से लगी भीषण आग, मासूम समेत दो की मौत…

फर्रुखाबाद में देवी जागरण के बाद घर में प्रसाद बनाते वक्त गैस लीक होने से सिलिंडर में आग लग गई। चपेट में आने से मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें दो की हालत नाजुक है। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। घर में हुए देवी जागरण के बाद गैस रिसाव होने से मासूम और महिला की मौत हो गई। जबकि 16 लोग झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

कोतवाली कायमगंज के गांव भटासा के रहने वाले रामौतार के घर रात में देवी जागरण हुआ था। सुबह घर में ही खाना बन रहा था। गैस रिसाव से कमरे और घर में गैस भर गई। अचानक इसमें आग लगने से वहां मौजूद 16 लोग झुलस गए। 62 वर्षीय शांति देवी पत्नी ब्रजभान और चार वर्षीय आर्यान्श पुत्र मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। 

झुलसे लोगों को सीएचसी लाया गया। जहां से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल में हालत गंभीर होने पर अनुज और अमरावती को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि नितिन और अमित कुमार का इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments