Wednesday, March 22, 2023
No menu items!
Homelatest newsट्रक से टोल टैक्स वसूलता नजर आया हाथी! देखें Viral Video…

ट्रक से टोल टैक्स वसूलता नजर आया हाथी! देखें Viral Video…

ट्रक से टोल टैक्स वसूलता नजर आया हाथी! देखें Viral Video…

Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं, जो यूजर्स को भी खासे पसंद आते हैं. ज्यादातर वीडियोज में जानवरों की हरकतें देखने लायक होती हैं, जिन्हें देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान खिल जाए. वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक हाथी अपनी ताकत के दम पर आने-जाने वाले वाहनों से टैक्स वसूलते नजर आ रहा है.

आमतौर पर लंबी दूरी की यात्रा के दौरान आपकी गाड़ी पर लगा फास्ट टैग बहुत मददगार होता है. किसी भी टोल बूथ पर आप आसानी से निकल जाते हैं और आपके अकांउट से रूपये भी कट जाते हैं. लेकिन ये रोड खास हैं यहां सरकार का नहीं हाथी का कानून चलता है. हाथी ने अपना टोल बूथ जो बना लिया है

जंगल के इस मस्तमौला हाथी ने अपने रूल्स बना लिए हैं. ये जैसे ही गन्ने से भरे ट्रक को देखता है. तो रोड पर आ जाता है. पहले आवाज लगाकर और रोड पर खड़े होकर ट्रक को रूकने को कहता है. और फिर ट्रक से खुद ही मन मुताबिक गन्ने निकाल कर खा जाता है.

जब पेट भर जाता है तो हाथी रास्ते से हट जाता है और ट्रक आगे चला जाता है. ये टोल टैक्स सिर्फ उस ट्रकों के लिए हैं जिसपर गन्ने लदे होते हैं, बाकी गाड़ियों से हाथी कोई टोल टैक्स नहीं लेता है. इस वीडियों को @HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया है जिसको हजारों लोगों ने देखा और पसंद किया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments