Saturday, May 27, 2023
No menu items!
Homelatest newsथोक व्यापारी पर सरेराह हमला कर मारा चाकू....

थोक व्यापारी पर सरेराह हमला कर मारा चाकू….

थोक व्यापारी पर सरेराह हमला कर मारा चाकू….

बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार की देर रात एक थोक कपड़ा व्यापारी पर चाकू से हमला कर एक लाख रुपए लूट लिए। लहूलुहान हालत में व्यापारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, सरेराह व्यापारी पर हुए हमले से व्यापारियों में रोष है और व्यापारी कोतवाली नगर पुलिस की पेट्रोलिंग व कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस इसे पुराने विवाद में मारपीट होना बता रही है। पुलिस ने लूट से इंकार किया है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला मेवातीपुरा निवासी वली नयाब कपड़े के थोक व्यापारी हैं। व्यापारी का आरोप है कि शुक्रवार को वह दुकान बंद कर बकाया पैसे लेने के लिए निकले थे। बताया जाता है कुछ लोगों से बकाया वसूली के बाद वह काजीपुरा स्थित अपनी ससुराल चले गए थे। जहां से वह देर रात लगभग 11:45 पर अपने घर वापस आ रहे थे।

इसी दौरान पहले से पीछा कर रहे बदमाशों ने काजीपुरा मोहल्ला स्थित पचकौरी होटल के पास उन्हें घेर लिया और उनके पैसे छीनने लगे। विरोध करने पर एक बदमाश ने वली नयाब पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए जिसके बाद बदमाशों ने उनकी जेब में रखे एक लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए।

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। इमरजेंसी में डॉ. ने बताया कि युवक पर किसी धारदार हथियार का घाव है। काफी खून निकल गया है लेकिन अभी घायल की स्थिति सामान्य है। पुलिस अपनी जांच में पुराने विवाद की बात कह रही है।

व्यापारी वली नयाब ने बताया कि हमला व लूट करने वाले बदमाश उसका पीछा कई दिनों से कर रहे थे। उसने कई बार उन्हें अपने पीछे आते देखा लेकिन उसे अंदेशा नहीं था कि सभी किस नीयत से उसका पीछा कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments