Monday, March 27, 2023
No menu items!
Homelatest newsबागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री को पुलिस ने दी चेतावनी, कहा- कोई विवादित...

बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री को पुलिस ने दी चेतावनी, कहा- कोई विवादित बयान न दें..

बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री को पुलिस ने दी चेतावनी, कहा- कोई विवादित बयान न दें..

Bageshwar Dham:महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड में बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। इस बीच, आयोजकों को महाराष्ट्र पुलिस ने CrPC-149 का नोटिस पकड़ा दिया है। चेतावनी भी दी है कि कार्यक्रम के आयोजक इस बात का ख्याल रखें कि कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री कोई विवादित बयान न दें। जिससे कानून व्यवस्था खराब हो। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ठाणे में दो दिवसीय कार्यक्रम कर रहे हैं। इसे दिव्य दरबार नाम दिया गया है। इस आयोजन का महाराष्ट्र के अंधविश्वास विरोधी संगठन और विपक्षी के कई राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं।

नोटिस में पुलिस ने यह कहा?

इस नोटिस में मीरा रोड पुलिस की तरफ से कहा गया है कि, ‘कार्यक्रम में लोगों की भारी उम्मीद उमड़ सकती है ऐसे में वहां की कानून व्यवस्था बनाए रखना आयोजकों की जिम्मेदारी होगी। धीरेंद्र शास्त्री इसके पहले भी संत तुकाराम महाराज जी के बारे में बोल चुके हैं। ऐसी कोई बयानबाजी न की जाए जिससे कि लोगों की भावना आहत हो, इसका भी ख्याल आयोजकों को रखना होगा।’ बताते चलें कि बागेश्वर बाबा आज शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक भक्तों को दिव्य दरबार में दर्शन देंगे।

महाराष्ट्र में सजेगा “महादिव्य दरबार”

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं। शुक्रवार की देर रात धीरेंद्र शास्त्री महाराष्ट्र में “महादिव्य दरबार” लगाने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद उनके भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया था। भक्तों ने ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अभिवादन किया था। गौरतलब है कि मुंबई से लगे मीरा रोड क्षेत्र में 18 और19 मार्च को बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का “महादिव्य दरबार” सजेगा। 19 मार्च के कार्यक्रम में आशीर्वाद वचन और भभूति वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भक्तों में इस “महादिव्य दरबार” को लेकर काफी उत्साह है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments