Monday, March 27, 2023
No menu items!
Homelatest newsबाग्लांदेशी अभिनेत्री माहिया माही को गिरफ्तार किया 

बाग्लांदेशी अभिनेत्री माहिया माही को गिरफ्तार किया 

बाग्लांदेशी अभिनेत्री माहिया माही को गिरफ्तार किया 

ढाका । ढाका की फिल्म अभिनेत्री माहिया माही को शनिवार को डिजिटल सुरक्षा कानून (डीएसए) के तहत दर्ज मामले में हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, माहिया माही ने अपने फेसबुक पेज से पुलिस पर आरोप लगाते हुए लाइव किया था। जीएमपी के सहायक आयुक्त (एसी, मीडिया-डीबी) असदुज्जमां ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गाजीपुर मेट्रोपॉलिटन पुलिस (जीएमपी) ने अभिनेत्री को सुबह करीब 11 बजे गिरफ्तार किया, जब वह सऊदी अरब से लौट रही थीं। वह मक्का की धार्मिक यात्रा करने के बाद वापस आ गई हैं।
माहिया माही और उनके पति के खिलाफ फेसबुक लाइव के जरिए पुलिस को बदनाम करने और एक व्यवसायी के साथ जबरन वसूली, मारपीट में कथित रूप से शामिल होने के दो मामले दर्ज किए गए। बासन पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर रोकोन मिया ने माही और उनके पति रकीब सरकार के खिलाफ डिजिटल सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि व्यवसायी इस्माइल हुसैन ने बासन थाने में दंपती सहित 28 लोगों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ व जबरन जमीन कब्जाने के आरोप में दर्ज कराया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments