Updated on 13 May, 2022 08:50 AM IST BY KHABARBHARAT24.CO.IN
मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव 30 जून के पहले कर लिए जाएंगे। ईवीएम कम होने से पंचायत चुनाव मतपत्रों से ही कराए जाएंगे। अगर पंचायत चुनाव ईवीएम से कराए जाते हैं तो इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग को तीन महीने का वक्त लगेगा क्योंकि ईवीएम पर्याप्त संख्या में नहीं हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी जिसमें चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई।सुप्रीम कोर्ट के पंचायत चुनाव के बिना ओबीसी आरक्षण के फैसले के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के साथ राज्य निर्वाचन आयोग भी चुनावी तैयारियों में जुट गया है। आज आयोग ने कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की जिसमें राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की। आयोग बारिश के मौसम को देखते हुए इसके पहले पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव कराने का फैसला करने और हर परिस्थिति में 30 जून के पहले दोनों चुनाव कराए जाने के लिए कार्यक्रम पर विचार कर रहा है।