Updated on 14 May, 2022 11:15 AM IST BY KHABARBHARAT24.CO.IN
ड्वारकोविच की ओर से अपनी टीम में शामिल किए जाने के बाद आनंद ने ट्वीट कर कहा कि वह आशा करते हैं कि शतरंज के बेहतर और सुनहरे भविष्य का हिस्सा होंगे।पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद ने अब शतरंज के प्रशासक की भूमिका निभाने की तैयारी कर ली है। वह विश्व शतरंज महासंघ के अगले उपाध्यक्ष बन सकते हैं। फिडे अध्यक्ष आर्केडी ड्वारकोविच ने उन्हें चुनाव लड़ने वाली अपनी टीम में शामिल किया है। फिडे के चुनाव इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले 44वें चेस ओलंपियाड के दौरान होंगे। अगर इसमें ड्वारकोविच चुनाव जीतते हैं तो आनंद का फिडे उपाध्यक्ष बनना तय है।ड्वारकोविच की ओर से अपनी टीम में शामिल किए जाने के बाद आनंद ने ट्वीट कर कहा कि वह आशा करते हैं कि शतरंज के बेहतर और सुनहरे भविष्य का हिस्सा होंगे। ड्वारकोविच ने घोषणा की कि आगामी फिडे चुनाव में वह बतौर अध्यक्ष दावेदारी पेश कर रहे हैं।